Kadhi is made in many ways, Rajasthani, Gujarati, Punjabi, all prepare kadhi differently. In today's Boldsky Kitchen we will tell you to make Besan Pakodha Kadhi recipe, which you can eat with rice or Roties. Watch here the step by step process to make Besan Pakora Kadhi in this tutorial video.
दाल रोटी और सब्जी तो हम सभी रोज ही खाते है, मगर कभी-कभी कुछ अलग खाने का मन करता है तो हम कढ़ी बनाते हैं।कढ़ी कई तरह से बनायी जाती है राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी और इन सबको बनाने का तरीका भी अलग अलग है | मगर आज हम आपको बतायेंगे गर्मा गर्म पकौड़ा कढ़ी बनाने की विधि, जिसे आप रोटी या फिर चावल के साथ खा सकते हैं।और इस स्वादिष्ट कढ़ी को बनाना इतना आसान है की आप इसे बार बार खाना और बनाना चाहेंगे,तो फिर आइये जाने कैसे बनाते हैं बेसन पकौड़े की कढ़ी